डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, चीन पर टैरिफ की दोगुनी मार! मेक्सिको, कनाडा पर इस दिन से लग सकता है शुल्क
Donald Trump Tariff Decision: डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वह अगले मंगलवार से कनाडा और मेक्सिको पर टैक्स लगाने की योजना बना रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन से आयातित सामान पर टैक्स 10% से बढ़ाकर दोगुना करने का इरादा भी जताया है.
)
Donald Trump Tarrif Decision: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कनाडा और मेक्सिको पर मंगलवार यानी चार मार्च से शुल्क लगाने की योजना है. डॉनल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका अगले मंगलवार से कनाडा और मेक्सिको पर शुल्क लगाने का इरादा है. इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन से आयातित सामान पर शुल्क की दर को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर दोगुना करने की मंशा जताई है. गुरुवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा कि फेंटेनाइल जैसी नशीली दवाएं अमेरिका में बहुत ज्यादा तस्करी से आ रही हैं, जो ठीक नहीं है. उनका कहना है कि टैरिफ लगाने से दूसरे देशों को इस तस्करी को रोकने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
चार मार्च से टैरिफ हो जाएंगे शुरू, चीन पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा, 'हम इस नुकसान को अमेरिका में और नहीं चलने दे सकते. इसलिए, जब तक ये रुकता नहीं या बहुत कम नहीं होता, 4 मार्च से टैरिफ शुरू हो जाएंगे, जैसा प्लान किया गया है." उन्होंने ये भी कहा कि चीन पर उस दिन से 10% अतिरिक्त टैरिफ लगेगा. इस खबर से दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में हलचल मच गई है. लोगों को डर है कि इससे महंगाई बढ़ेगी और ऑटो सेक्टर को नुकसान हो सकता है, क्योंकि कनाडा और मैक्सिको अमेरिका के सबसे बड़े व्यापारिक साथी हैं.
यूरोपीय देशों पर 25 फीसदी टैरिफ
आपको बता दें कि पिछले साल चुनाव में ट्रंप ने वादा किया था कि वो महंगाई को जल्दी कम करेंगे, जो पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में बढ़ गई थी. हालांकि, यदि सामान महंगा होगा और अर्थव्यवस्था धीमी होगी, तो ट्रंप को राजनीतिक नुकसान भी हो सकता है. बुधवार को ट्रंप ने बताया कि यूरोपीय देशों पर 25% टैरिफ लगेगा. वो ऑटो, कंप्यूटर चिप्स और दवाओं पर भी अलग से टैरिफ लगाना चाहते हैं. इसके अलावा, 2018 में लगाए गए स्टील और एल्यूमिनियम टैरिफ से छूट खत्म करेंगे और कॉपर पर भी कर लगाएंगे.
बढ़ सकता है ट्रेड वॉर, सात अंक गिरा लोगों का भरोसा
TRENDING NOW
)
बस 4 साल तक जमा करना होगा प्रीमियम और मिलेगा 1 करोड़ का बेनिफिट, जानिए LIC की इस स्कीम के बारे में…
)
लॉन्च हुआ नया Aadhaar app, अब कहीं नहीं देनी होगी फोटो कॉपी, UPI की तरह QR Code स्कैन करने भर से होंगे सारे काम
)
Increment के बाद ₹12.75 लाख से ज्यादा हो गई Salary? जानिए ऐसे में किस नियम से CA बचाते हैं ढेर सारा Income Tax
)
PPF में अब मिलेगा डबल ब्याज! एक छोटी सी Trick कर देगी कमाल- अब तक नहीं उठाया फायदा तो अभी भी है मौका
)
Jewellery Stock में 5% का अपर सर्किट, कंपनी को हर महीने 200 kg गोल्ड एक्सपोर्ट का ऑर्डर, 3 साल में 3365% रिटर्न
)
55 की उम्र में Crorepati बनकर होना चाहते हैं Retire? PPF की ये Trick गारंटी के साथ देगी पूरे 1 करोड़ 3 लाख 8 हजार रुपए
)
दिल्ली की इस बड़ी रियल एस्टेट कंपनी की गुरुग्राम में एंट्री! रिकॉर्ड सेल्स के बाद अब यहां लॉन्च होंगे नए आलीशान घर!
)
Income Tax विभाग ने इन टैक्सपेयर्स के लिए जारी की Deadline, कहीं आप भी तो नहीं आते इस दायरे में? अभी करें चेक
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगर दूसरे देश भी जवाबी टैरिफ लगाते हैं, तो ट्रेड वॉर बढ़ सकता है. इससे अमेरिकी लोग डर रहे हैं और ट्रंप का तेज आर्थिक विकास का वादा कमजोर पड़ सकता है. मंगलवार को द कॉन्फ्रेंस बोर्ड ने बताया कि लोगों का भरोसा 7 अंक गिरकर 98.3 पर आ गया. ये अगस्त 2021 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है, जब कोरोना महामारी के बाद अर्थव्यवस्था संभल रही थी और महंगाई का असर पूरे अमेरिका में दिखने लगा था. लोगों को लगता है कि अगले 12 महीनों में महंगाई 5.2% से बढ़कर 6% हो सकती है.
कॉन्फ्रेंस बोर्ड की अर्थशास्त्री स्टेफनी गुइचार्ड ने कहा, "लोगों ने ट्रेड और टैरिफ की बातें बहुत कीं, जो 2019 के बाद सबसे ज्यादा है. खास तौर पर मौजूदा सरकार और उसकी नीतियों पर चर्चा हुई." पिछले कुछ महीनों में S&P 500 स्टॉक इंडेक्स भी गिरा है, जो ट्रंप की चुनावी जीत के बाद बढ़ा था. निवेशकों को लगा था कि टैक्स कट और कम नियमों से विकास होगा.
10:31 PM IST